
एक 24 वर्षीय लड़का – ्रेरक कहानी
ट्रेन की खिड़की से बाहर निकलने वाला एक 24 वर्षीय लड़का चिल्लाया … “पिताजी, देखो पेड़ पीछे जा रहे हैं!” पिताजी मुस्कुराए और एक युवा जोड़े ने पास बैठे, 24 वर्षीय बचपन के व्यवहार को करुणा के साथ देखा, अचानक उसने फिर से कहा … “पिताजी, देखो बादल हमारे साथ चल रहे हैं!” युगल विरोध नहीं कर सका और बूढ़े आदमी से कहा … “तुम अपने बेटे को अच्छे डॉक्टर के पास क्यों नहीं लेते?” बूढ़े आदमी ने मुस्कुराया और कहा … “मैंने किया और हम सिर्फ अस्पताल से आ रहे हैं, मेरा बेटा जन्म से अंधा था, उसने आज अपनी आंखें पाईं।” ग्रह पर हर एक व्यक्ति की कहानी है। इससे पहले कि आप वास्तव में उन्हें जानते हैं, लोगों का न्याय न करें। सच्चाई आपको आश्चर्यचकित कर सकती है।
इस संसार में कई सही गलत बातें हैं लेकिन उसके अतिरिक्त भी कई जटिलतायें हैं, जिन्हें समझना आसान नहीं. इसीलिए ऊपरी सतह से देखकर बिना गहराई को जाने-समझे हर परिस्थिति का एकदम सही आकलन नहीं किया जा सकता.
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो शेयर करना न भूले |
आप भी अपनी कोई कहानी ,ध्यान विधी हमे भेज सकते है या फिर GUEST POST सेक्शन मै डाल सकते है । अपनी कहानी पोस्ट करने क लिए ईमेल भी कर सकते है हम आपकी स्टोरी जीवन एक संगीत पर पोस्ट करेंगे । अपनी कहानी पोस्ट करने क लिए himanshurana.in@gmail.com पर ईमेल करे |
आप अपनी स्टोरी की फोटो भी क्लिक करके हमे भेज सकते है इस ईमेल पर : himanshurana.in@gmail.com