
प्रत्येक बच्चा आनंद लेकर पैदा होता है
प्रत्येक बच्चा आनंद लेकर पैदा होता है;
और बहुत कम बूढ़े हैं जो आनंद लेकर विदा होते हैं।
जो विदा होते हैं उन्हीं को हम बुद्ध कहते हैं।
सभी यहां आनंद लेकर जन्मते हैं;आश्र्चर्य विमुग्ध आंखें लेकर जन्मते हैं;
आह्लाद से भरा हुआ हृदय लेकर जन्मते हैं।
हर बच्चे की आंख में झांक कर देखो,नहीं दिखती तुम्हें निर्मल गहराई?
और हर बच्चे के चेहरे पर देखो,
नहीं दिखता तुम्हें आनंद का आलोक?और फिर क्या हो जाता है?
क्या हो जाता है?
फूल की तरह जो जन्मते हैं,
वे कांटे क्यों हो जाते हैं?
जरूर कहीं हमारे जीवन की पूरी शिक्षण की व्यवस्था भ्रांत है।
हमारा पूरा संस्कार गलत है।
हमारा पूरा समाज रुग्ण है।
हमें गलत सिखाया जा रहा है।
हमें सुख पाने के लिए दौड़ सिखाई जा रही है।
दौड़ो!ज्यादा धन होगा तो ज्यादा सुख होगा।
ज्यादा बड़ा पद होगा तो ज्यादा सुख होगा।
गलत हैं ये बातें।
न धन से सुख होता है,
न पद से सुख होता है।
और मैं यह नहीं कह रहा हूं कि धन छोड़ दो या पद छोड़ दो।
मैं इतना ही कह रहा हूं,
इनसे सुख का कोई नाता नहीं।
सुख तो होता है भीतर डुबकी मारने से।हां, अगर भीतर डुबकी मारे हुए आदमी के हाथ में धन हो तो धन भी सुख देता है।अगर भीतर डुबकी मारे हुए आदमी के हाथ में दुख हो तो दुख भी सुख बन जाता है।
जिसने भीतर डुबकी मारी,
उसके हाथ में जादू आ गया,
जादू की छड़ी आ गई।
वह भीड़ में रहे, तो अकेला।
वह शोरगुल में रहे, तो संगीत में।
वह जल में चलता है,
लेकिन जल में उसके पैर नहीं भीगते।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो शेयर करना न भूले |
आप भी अपनी कोई कहानी ,ध्यान विधी हमे भेज सकते है या फिर GUEST POST सेक्शन मै डाल सकते है । अपनी कहानी पोस्ट करने क लिए ईमेल भी कर सकते है हम आपकी स्टोरी जीवन एक संगीत पर पोस्ट करेंगे । अपनी कहानी पोस्ट करने क लिए himanshurana.in@gmail.com पर ईमेल करे |
आप अपनी स्टोरी की फोटो भी क्लिक करके हमे भेज सकते है इस ईमेल पर : himanshurana.in@gmail.com
Related Posts:
जीवन स्थिर नहीं है – ओशो
ध्यान के संबंध में दो-तीन बातें समझ लें और फिर हम…
स्टीव जॉब्स के तीन प्रेरक भाषण
ध्यान विधि “वर्तमान में जीना”
शरीर सुंदर वाहन है, इसकी निंदा न करें। – ओशो
हम सबको खोजने चलते हैं, प्रभु को छोड़कर।
अपने जीवन मै कभी बीच का रास्ता न अपनाए –…
ध्यान को स्थिर करने के लिए एक सरल साधना – सद्गुरु

प्रेम का अर्थ - ओशो

ध्यान क्या है?
You May Also Like

ओशो के प्रेरक उद्धरण
October 4, 2018
वुल्फस मैसिंग के जीवन की अविश्वनीय घटना जो एक चमत्कार से कम नहीं |
November 18, 2018